आंगनबाड़ी जाते समय 4 साल का मासूम पुलिया से गिरा,शिर में आई गंभीर चोट
आंगनबाड़ी जाते समय 4 साल का मासूम पुलिया से गिरा,शिर में आई गंभीर चोट
मुलताई क्षेत्र के ग्राम खम्बारा में घर से आंगनबाड़ी जा रहा 4 साल का बच्चा पुलिया से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे गंभीर हालत में मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी की सहायिका बच्चों को लेने घर नहीं आती है एवं बच्चे अकेले आंगनबाड़ी जाते हैं। उसका बच्चा भी आंगनबाड़ी जा रहा था जो पुलिया से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में बच्चे शिवा पुत्र प्रवीण नागले (4 साल) निवासी खम्बारा को बैतूल रैफर किया है।
बच्चे के अंकल अन्ना नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा आंगनबाड़ी में पढ़ता है। आंगनबाड़ी सहायिका बच्चों को लेने नहीं आती है। इस कारण बच्चे अकेले ही आंगनबाड़ी जाते हैं। आज भी बच्चे घर से आंगनबाड़ी जा रहे थे। तभी पुलिया के पास बच्चा पुलिया से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि शिवा के सिर पर गंभीर चोट लगी है। जिसके बाद तत्काल वे निजी वाहन से बच्चे मुलताई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है। परिजन बच्चे को पांढुर्ना के निजी अस्पताल लेकर गए हैं।