25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम,26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद

0
maxresdefault 5

25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम, 26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद

25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम ,भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से सेल्स को लेकर परेशान होंडा कार्स के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, कंपनी की मोस्ट पॉपुलर सेडान होंडा सिटी ने भारतीय बाजार में 25 साल पूरे कर लिए हैं।

इस कार का नही हुआ दबदबा कम : भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से सेल्स को लेकर परेशान होंडा कार्स के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, कंपनी की मोस्ट पॉपुलर सेडान होंडा सिटी ने भारतीय बाजार में 25 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने बताया कि भारतीय बाजार में होंडा सिटी को 1998 में लॉन्च किया गया है। अब इसकी 5वीं जनरेशन आ चुकी है। ये देश के ऑटोमोबाइल मार्केट के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाला मेनस्ट्रीम मॉडल बना हुआ है। कंपनी लॉन्चिंग से अब तक इस कार की 9 लाख यूनिट बेच चुकी है। होंडा के लिए इन दिनों सिटी और अमेज बेस्ट सेलिंग कार भी हैं। 

यह भी पढ़िए – TVS की इस बाइक पर आया लोगो का दिल,अलग-अलग सड़कों पर स्पीड के साथ बदलते फीचर्स से लोगो ने किया पसंद

Honda Civic eHEV 7

25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम, 80 देशों में होंडा सिटी का दबदबा
शुरुआत में होंडा सिटी को एशियाई मॉडल के तौर पर डेवलप किया गया था। अब ये ग्लोबल ब्रांड बन चुका है। इसे दुनियाभर के 80 देशों में बेचा जा रहा है। ग्लोबल स्तर पर सिटी सीरीज की कुल बिक्री 45 लाख यूनिट है। सिटी सेडान में इंजीनियर्स ने समय-समय पर कई बदवाल किए हैं। इस लगभग हर जनरेशन के हिसाब से तैयार किया गया है। ये डिजाइन, टेक्‍नोलॉजी, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, स्पेस और सुविधा के मामले में अपने सेगमेंट में सबसे ऊपर है। यही वजह है कि 25 साल से इसका सफर नॉनस्टॉप जारी है।

25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम, 26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद

होंडा सिटी पिछले 6 महीने में डिमांड
होंडा सिटी के पिछले 6 महीने के सेल्स के आंकड़े देखे जाएं तो इस सेडान की डिमांड बढ़ती हुई दिखती है। फेस्टिवल सीजन का भी इस सेडान को फायदा मिला है। अप्रैल 2022 में इसकी 2300 यूनिट बिकी थीं, जो मई में बढ़कर 3628 यूनिट हो गईं।    वहीं, जून में इसकी 3292 यूनिट बिकी थीं, जो जुलाई में 3149 यूनिट रहीं। अगस्त में इसकी 3488 यूनिट बिकीं। सितंबर में होंडा को 29% की ईयरली ग्रोथ मिली है। इससे ये साफ होता है कि पिछले महीने भी इस सेडान की सेल्स में ग्रोथ रही होगी।

26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद

होंडा सिटी e-HEV कंपनी की सबसे एडवांस्ड इंजन कार,होंडा सिटी e-HEV का इंजन
होंडा सिटी e-HEV हाइब्रिड कार में एटकिंसन साइकिल 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा गया है। पहला इलेक्ट्रिक जनरेटर के तौर पर काम करता है। वहीं दूसरा प्रोपल्शन ड्यूटी को पूरा करता है। इस सेडान में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस कार में एक इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-ऑयन बैटरी पैक शामिल है। इंजन 126hp की पावर और 253Nm का टार्क पैदा करता है और पावरट्रेन को e-CVT से जोड़ा जाता है। हाइब्रिड इंजन वाली इस कार का माइलेज 26.5kpl है।

lunar silver metallic

होंडा सिटी e-HEV का एक्सटीरियर
दिखने में होंडा सिटी e-HEV स्टैंडर्ड सिटी की तरह ही है। हालांकि, थोड़ा अलग बनाने के लिए इसमें ब्लू एक्सेंट, ई: एचईवी बैज, एक रिडिजाइन ग्रिल, फॉग लैंप गार्निश, रियर डिफ्यूजर और ट्रंक स्पॉइलर जैसे एलिमेंट जोड़े गए हैं। केबिन में भी कुछ नए फीचर्स जैसे- वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED इंटीरियर केबिन लैंप और एंबियंट लाइटिंग मिलते हैं। इसमें नई लग्जरी टू-टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर कलर थीम भी दी गई है।

25 साल के बाद भी इस कार का नही हुआ दबदबा कम, 26.5kpl का शानदार माइलेज लोगो आया पसंद

honda city hybrid ehev right front three quarter1

होंडा सिटी e-HEV का इंटीरियर
इसमें अपडेटेड 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है, जो हाइब्रिड सिस्टम और होंडा सेंसिंग तकनीक के बारे में जानकारी दिखाता है। इसमें 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और वेबलिंक के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें ‘होंडा कनेक्ट’ की सुविधा भी है, जो अब एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करती है। कुल मिलाकर कार में 37 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बहुचर्चित खबरें