मात्र 24 हजार रूपये में खरीदे चमचमाती Hero की छम्मक छल्लो Splendor मिलते है ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन
मात्र 24 हजार रूपये में खरीदे चमचमाती Hero की छम्मक छल्लो Splendor मिलते है ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन हीरो मोटोकॉर्प कई तरह की बाइक्स बनाती है, जिनमें से हीरो स्प्लेंडर प्लस काफी पसंद की जाने वाली बाइक है. ये अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है. इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और इसे मजबूत बनावट पर तैयार किया गया है. बजट सेगमेंट में ये धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत बना रही है.
यह भी पढ़िए-KTM को धूल चटा देगा Bajaj Pulsar NS250 का कंटाप लुक, कड़ाकेदार फीचर्स के साथ मिलेगा इंजन भी सॉलिड
शानदार माइलेज और दमदार इंजन
इस बाइक में आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जोकि 8.02ps की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़िया माइलेज देती है. इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स लगाए गए हैं.
कीमत कितनी है?
शोरूम से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीदने के लिए आपको 75,141 रुपये से लेकर 77,986 रुपये तक खर्च करने होंगे. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो भी कोई बात नहीं. आप पुरानी गाड़ियों की ऑनलाइन वेबसाइट पर दी जा रही कई ऑफर्स के जरिए काफी कम बजट में स्प्लेंडर प्लस बाइक अपने घर ला सकते हैं.
कहां से मिलेगी सेकेंड हैंड स्प्लेंडर प्लस
आपको बता दें कि QuikR वेबसाइट पर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. ये बाइक केवल 63,000 किलोमीटर चल चुकी है और इसकी कंडीशन काफी अच्छी है. आप इसे यहां सिर्फ 30,000 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बाइक नोएडा सेक्टर 50 में उपलब्ध है. वहीं एक दूसरी ऐसी ही ऑफर में (हीरो स्प्लेंडर प्लस को QuikR वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है) इसकी कंडीशन काफी अच्छी है और ये केवल 9,000 किलोमीटर ही चल चुकी है. ये दिल्ली के रोहिणी लोकेशन में उपलब्ध है और इसके लिए सिर्फ 24,500 रुपये मांगे गए हैं.