1986 में इतने रुपये की आ जाती थी Bullet 350cc, बिल देखकर लोग हुए हक्के बक्के
1986 में इतने रुपये की आ जाती थी Bullet 350cc, बिल देखकर लोग हुए हक्के बक्के
Bullet 350cc New Price: भले ही ‘शान की सवारी’ मानी जानी वाली इस बुलेट बाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ऊपर हो। लेकिन जनाब… एक जमाना था जब इसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये थी। जी हां, सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें Bullet 350cc की कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है।
Bullet 350cc In 1986:1986 में इतने रुपये की आ जाती थी Bullet 350cc,कुछ दिन पहले इंटरनेट पर 1985 का एक रेस्टोरेंट बिल और 1937 का साइकिल का बिल खूब चर्चा में रहा था। इस कड़ी में अब एक बिल और शामिल हो गया है, जिसने ‘रॉयल इन फील्ड’ बुलेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है।
‘शान की सवारी’ मानी जानी वाली इस बाइक की कीमत
भले ही आज इस ‘शान की सवारी’ मानी जानी वाली इस बाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ऊपर हो। लेकिन एक जमाना था जब उसका प्राइस लगभग 19 हजार रुपये था! जी हां, सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें Bullet 350cc की कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है। बता दें, वर्तमान में ‘बुलेट 350 सीसी’ बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपये है।
बिल की यह फोटो इंस्टाग्राम पेज royalenfield_4567k से 13 दिसंबर को पोस्ट की गई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 1986 में रॉयल इन फील्ड 350सीसी। इस पोस्ट को अबतक 22 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जैसे एक शख्स ने लिखा- इतने में तो अब रिम्स आते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इतना तो मेरी बाइक एक महीने में तेल पी जाती है। तीसरे बंदे ने लिखा कि आज तो इतनी बुलेट की एक महीने की किश्त है। इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।
1986 में इतने रुपये की आ जाती थी Bullet 350cc, बिल देखकर लोग हुए हक्के बक्के
यह बिल 23 जनवरी 1986 का है, जिसे वर्तमान में झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है। बिल के मुताबिक, उस समय एक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 18800 रुपये थी, जो डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेची गई।