महुए के पेड़ पर बिजली गिरने से 3 की मौत,1 की स्थिति गंभीर
हाटपिपल्या| गुरुवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम नानूखेड़ा में तीन लोगो की मौत हो गयी और एक गंभीर स्तिथि में है| पुलिस के अनुसार गुरुवार को नानूखेड़ा और ग्यारसपुरा के बीच वाले कलालिया जंगल में सूली टेकरी पर बकरी चराने के लिए चार लोग गए थे| दोपहर में अचानक बदलो की गड़गड़ाहट के बीच बारिश शुरू हो गयी, बारिश से बचने के लिए चारो एक महुए के पेड़ के निचे चले गए,तभी वहा अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से नानूखेड़ा के निवासी –
सकराम पिता रामसिह निहाल 60 वर्ष पुंजराज पिता गजराज निहाल 13 वर्ष और साथ ही अनिल पिता हेमराज निहाल 11 वर्ष का घायल हो गया | सुचना मिलनव पर घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से हाटपिपल्या के शासकीय अस्पताल पोस्टमार्डम के लिए लाये गए | शवों के पोस्टमार्डम करवा कर शवों को परिजनों को सौपा गया | पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया |